दावत-ए-इश्क़

दावत-ए-इश्क़ का कोई उन्मान नहीं है
मेहमाँ तो है मगर मेज़बान नहीं है। 

खुली छत है पूरा आसमान है सामने,
शाहीन की इतनी ऊँची उड़ान नहीं है।

करता तो है वो हर एक सांस में इबादत,
लगता है खुदा ही उसपे मेहरबान नहीं है।

चाहता तो हूँ उसको ग़ज़ल में पिरो देना,
पर पढ़ने वाला भी तो कद्रदान नहीं है।

गम की घडी हो तो बस मेरा ही शाना हो 
बस इसके सिवा कोई अरमान नहीं है।
 


तारीख: 15.06.2017                                    अर्पित गुप्ता 









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है