ढाई अक्षर की परिभाषा

गोपियों में छिड़ा हुआ था
मधुर सा एक वाद-विवाद
हर किसी के अधरों पर था 
बस यही संवाद

" कृष्ण तो बस मेरा है
   मेरा है सिर्फ मेरा है  "   

" तेरा कब से हो गया
  मैं जानती हूँ, मेरा है "  

" तू क्या समझे इन बातों को
  नैनों से नैनों के वादों को
  मन की इस गूढ़ पहेली को
  इस अल्हड़ सी अठखेली को "

" तू तो है बिल्कुल नादान
  हो सके तो ले पहचान
  मोहन की इस अलबेली को
  इकलौती सहेली को "

वहीं पास, पर अलग-थलग
इन सभी प्रपंचों से विलग
बैठी थी राधा रानी
मोहन के मन की पटरानी
कान्हा की चिरसंगिनी
उसकी, बस उसकी प्रेम दीवानी
उसकी आह्लादिनी शक्ति
निर्मल सी निष्काम भक्ति
उसके मनमंदिर पर छाई
उसकी शाश्वत परछाई

लगी पूछने, " ये सब क्या है
इस बहस का मतलब क्या है
क्या करती हो तेरा-मेरा
क्या तेरा है और क्या मेरा
वह तो है अद्भुत छलिया
ये उसकी माया का घेरा
दूर करो यह घोर अँधेरा
क्यों अहंकार ने मन को फेरा
मन की आँखें खोल जरा
अधिकार-गर्व का तोड़ो घेरा
उसने तो सबको बाँधा है
हर चेतना उसकी राधा है
वह तो उसका ही हो गया
जिसने भी उसको साधा है
तुम कहती रहो जो कहना है
मुझको नहीं यूँ बहना है
वो किसका है, नहीं जानती
बस इतना ही कहना है,

मैं श्याम की हूँ
हाँ, मैं सिर्फ श्याम की हूँ
श्यामल भुवनाभिराम की हूँ
उसके अधरों की मुरली हूँ
चरणधूलि घनश्याम की हूँ
उसकी नहीं तो किसकी हूँ
और फिर किस काम की हूँ
एक बूँद हूँ उस सागर की
अद्भुत सुख के उस धाम की हूँ "

वृंदावन के वंशीवट में
राधा के मन की यह पुकार
मन की यमुना की यह फुहार
चरणों के नूपुर की झंकार
आनंद-वृष्टि करने लगी
अमृत-सृष्टि करने लगी
वृंदावन के कण-कण में
प्रेम-दृष्टि भरने लगी
सहसा कान्हा की मुरली से 
एक तान उठी
यमुना की लहरों में 
एक मुस्कान उठी
समझ गई सब गोपियाँ
प्रेम की यह दिव्य भाषा
महारास का अर्थ बताती
ढाई अक्षर की परिभाषा

प्रेम अधिकार नहीं समर्पण है
पावन सर्वस्व अर्पण है
आँखों के गंगाजल से
प्रक्षालित मन का दर्पण है
कभी नहीं कुछ लेता है
प्रेम तो बस देता है
मनभावन सा अपनापन है
निःस्वार्थ सहज समर्पण है

प्रेम अधिकार नहीं कर्त्तव्य है
यह तो सिर्फ एकलव्य है
चुपचाप अँगूठा कटवाता है
खुद को सिर्फ मिटाता है
कभी शमा और कभी-कभी
यह परवाना बन जाता है
खुद के लिए यह
कभी नहीं कुछ माँगता है
जीसस बन सूली पर
खुद को टाँगता है
यह नीलकंठ मतवाला है
मीरा का विष का प्याला है


 


तारीख: 26.08.2019                                    सुधीर कुमार शर्मा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है