प्यार का फीवर

## जब पहले-पहले प्यार का बुखार आता है तो कैसे 
हलात होते है पारिवारिक दृश्य का आनंद ले।

मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।
घर में जिसने भी देखा गुस्सें से लाल हो गया।
नाक के नीचे से इतना धमाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

मम्मी ने पापा को समझाया मेरा हाल।
कहा डाॅक्टर को बुलाओ फ़िलहाल।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

फिर डाॅक्टर को बुलाया तो बवाल हो गया। 
डाॅक्टर भी देखकर बेहाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

कोई बिमारी नही फिर भी हाल हो गया।
ये तो आशिक आवरा किसी का यार हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

पापा ने पूछा कब कैसे हुआ मम्मी बोली ऐसे कैसे हुआ। 
मम्मी ने मेरी उतारी नजर किस चुडैल का दीवाना मेरा लाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

भाई बहन सब मुस्कुराने लगे दोस्त कौन हे कहकर चिढाने लगे।
मारे शर्म से जीना मुहाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

बात निकली फिर मोहल्ले मे गई ।
सबके मन पैदा सवाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

अब हर तरफ यही चर्चा आम हो गया।
ये प्यार न हुआ जी का जंजाल हो गया।
मुझे प्यार का फीवर हुआ तो कमाल हो गया ।
हुआ साइड इफैक्ट ऐसा की बुरा हाल हो गया।

नोट-लक्षणो को गौण रखा गया है इस उम्मीद से इस विषय मे 
सब पहले ही पीएचडी है जो नही है। उन्हे बता दूॅ

लक्षण- 
जी न लगे कही, 
बैचेनी हो,
धडकन बड जाये,
जागते मै सपने आये,
सारे प्रेम गीत यूँ लगे मानो हमारे लिए लिखे है ।।।
और भी बहुत है।।।समझे


तारीख: 10.06.2017                                    रामकृष्ण शर्मा बेचैन









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है