तुमने मुस्कुराना, जो जरा कम कर दिया।

अपने आंगन में आजकल
फूल ज़रा कम खिलते हैं

परिन्दे कुछ कम चहकते हैं
आजकल चांद से चांदनी

ज़रा कम बरसती है
आजकल पत्तों पर बूँदें

जरा कम ठहरती हैं
आजकल हवा में मस्ती

ज़रा कम हो गयी है
आजकल तुलसी का पौधा भी

ज़रा उदास हो गया है
आजकल घर की दीवारें

ज़रा बेजान नजर आती हैं
मैं सोच मे डूब गया तो पाया

तुमने मुस्कुराना, जो जरा कम कर दिया।


तारीख: 22.09.2017                                    किरण शर्मा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है