पर्दादारी

अंजामें मोहब्बत से थी वाकिफ यूं तो शह मेरी
पर ईश्क का छौंक उसने, हुस्ने उबाल पर डाला

लाख समझाया था मैंने इस निगोङी पायल को
हाय, हर कुसूर को जमाने ने मेरी चाल पर डाला

कैसी खुमारी अता कर दी,पलकें भी नहीं उठती
अजी ये कैसा बोझ ईश्क के नौनिहाल पर डाला

सदियों से संभाले बैठी थी कलीयों सी नज़ाकत
उस जूल्मी ने अर्शे-मोहब्बत में, पामाल कर डाला

सूखी नदी को समंदर ने बख्शकर पनाहे-आगोश
मेरे आश्ना ने मेरे आलाप को इक़बाल कर डाला

इक पर्दादारी का गुमां ही तो था खैरख्वाह को 
तेरी इक निगाह ने उससे भी कंगाल कर डाला


तारीख: 14.06.2017                                    उत्तम दिनोदिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है