एक नई दास्तां,
मैं लिखूं तुम लिखो |
प्रेम का रास्ता मैं चुनू,
तुम चुनो |
साथ दो तुम अगर ,
नई दास्तां मैं लिखूं ;तुम लिखो |
प्रेम में एक रतन मैं जडू ,
तुम जड़ो |
है यह कितना सरल ,
प्रेम का व्याकरण |
तुम कहो मैं सुनूं ,
मैं कहूं तुम सुनो |
रच रही दास्तां ,
आज है यह कलम |
एक कदम तुम चलो ,
एक कदम मैं चलू |
एक नई दास्तां मैं रचू ,
तुम रचो |
है यह कितना सरल ,
प्रेम का रास्ता |
तुम अगर साथ दो ,
तो रचे दास्तां |
न कहूं मैं अगर ,
न कहो तुम अगर ; नैन कह देंगे सब....