आया रंगो का त्यौहार, उमंगो का त्यौहार,
बीती बातों को भूल जाने का त्यौहार,
किसी अपने को फिर गले लगाने का त्यौहार,
पानी की बौछारों में भीगने का त्यौहार,
संग दोस्तों हंसी ठिठोली करने का त्यौहार,
माँ के हाथ की घुझियों का त्यौहार,
टोली संग घूमने निकलने का त्यौहार,
मस्ती में हुल्लड़ करने का त्यौहार,
ढोल की थाप पर नाचने का त्यौहार,
तेरा मेरा भूल साथ आ जाने का त्यौहार,
इस दौड़ती दुनिया में थम जाने का त्यौहार,
साथ मिल कर ख़ुशी मनाने का त्यौहार।।