कोई अपना सा

मन के दर्पण पर कुछ प्रतिबिम्ब सा छा गया
कुछ कहा नही उसने पर फिर भी कुछ कह गया


जैसे भोर में कोई नया पुष्प खिल गया
हलचल सी हुई फिर हृदय के कोने में 
अपनी मधुर सी मुस्कान में जैसे वो मुझे छल गया


उसके आने की आहट का बेसब्री से इंतज़ार किया 
और जब वो आया तो अंग अंग खिल गया
मन मे  बहुत कुछ था बताने को परंतु 
होंठ न खुल सके और वो बिना बोले ही बहुत कुछ कह गया


सुध बुध खो बैठी उसकी झलक देखने को
और बातो ही बातों में वक़्त बेवफा हो गया
ख़्वाह्माखवाह मुस्कुराने लगी मैं 
पता चला तो नाम बदनाम हो गया
इश्क़ में जिये तो डूबकर जिये हम 
और जमाना हमे आशिक़ कह गया 


तारीख: 27.08.2017                                    नेहा शर्मा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है