पावन पर्व
जोड़ देता बंधन
रक्षा -सूत्र का
बहना खड़ी
राखी ये प्यार वाली
लेकर थाली
स्नेह का धागा
सुन्दर कलाई पे
भाई के सजे
रिश्तों के छोर
बनाए मज़बूत
प्रीत की डोर
प्यारा बंधन
विश्वास की लड़ियाँ
बाँधे मन
संस्कार धागा
रिश्तों में पिरोता
नेह का तागा
आशा की ज्योत
जगाए ह्रदय में
रेशम डोर
रक्षाबंधन
बहन -भाई का है
शुभ त्योहार