शायद ये ज़िन्दगी खिल उठेगी ,मेरी उसके आने के बाद।
सारी खलीश और दुख मेरे दुर हो जाऐंगे , उसके आने के बाद।।
सारे अरमान खिल उठेंगे ,उसके आने के बाद।
जी जाऐगी ये ज़िन्दगी फिर एक बार ,उसके आने के बाद।।
जिस खुशी को ज़िन्दगी भर ढुंढा ,हर गली हर डगर ढुंढा ।
वो खुशी मिलेगी ,उसके आने के बाद ।।
सारी तड़प मिट जाऐगी ,मेरी उसके आने के बाद।
सच हो जाऐंगे सपने सारे ,उसके आने के बाद।।