नजर


एक नज़र प्यासी है ,
एक नज़र की प्यास है ।
एक नज़र शोख है ,
एक नज़र बुझी बुझी । 
नज़र उठती है ,
नज़र झुकती है ,
नज़र दौड़ती है ,
नज़र ठहरती है । 
नज़र लग जाये तो मुश्किल। 
नज़र न आये तो मुश्किल।
 


तारीख: 07.09.2019                                    रवि रंजन गोस्वामी






रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है