एक नज़र प्यासी है , एक नज़र की प्यास है । एक नज़र शोख है , एक नज़र बुझी बुझी । नज़र उठती है , नज़र झुकती है , नज़र दौड़ती है , नज़र ठहरती है । नज़र लग जाये तो मुश्किल। नज़र न आये तो मुश्किल।
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com