फिर उड़ेगी अबाबीलें. मैं देखा करूँगा- आसमान के सीने में उनकी उड़ान.
बादलों को चिढ़ाते हुए उनका गुज़र जाना. अपनी धुन में खोया रहना- चीलो के ख़तरे के बावज़ूद उन्मुक्त, निशंक उड़ान .