मेरी दुनिया

 

मैंने चिर प्रतीक्षा को

सतत संघर्ष को

असुरक्षा को

भयानक पागलपन को

अपनी मौज बनाया है

बनाया है अपना परमानंद

मैंने काल के पहिए से रिसते रक्त से

होली खेली है

दीप जलाए हैं

नशा किया है

मैंने दु:ख के थपेड़ों को माना है

अपनी महबूबा के होंठों का स्पर्श

थोड़ा देखो तो सही

कैसे कर ली है खूबसूरत मैंने अपनी दुनिया!!


तारीख: 15.04.2020                                    पुष्पेंद्र पाठक









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें