क्यों है नारा "बेटी बचाओ "
क्यों नहीं"बेटों को समझाओ "।
आखिर कर बेटियाँ बचे कैसे
यही बेटों को भी तो बताओ ।
जब हक़ है दोनों के बराबर
तो प्यार दोनों पर लुटाओ ।
बेखौफ़ होके ज़िंदगी गुजारे
भई,ऐसा भी माहौल बनाओ ।
गर इतना-सा भी न कर सके
तो फिर ये नारा मत लगाओ ।