दूर हूँ परदेस में


दूर हूँ परदेस में
 याद आती है
जब भी होता हूँ अकेला 
माँ की हर बात 
याद आती है
माँ है वो दीया
जिससे रौशन हमारी
ज़िंदगी है,
हमारी फितरत तो बस
माँ की बंदगी है
उसकी आँचल तले सोया हूँ,
ये महसूस करता हूँ,
दूर हूँ परदेस में तुझे 
बहुत याद करता
हूँ….    


तारीख: 25.04.2020                                    अनुराग मिश्रा अनिल




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है