जब अटल जाता है

तू तू है, मैं मैं हूँ

तू अलग मैं अलग, 

रोज़ाना...

मगर दुःख के पलों में ये 

मंज़र बदल जाता है,

भीगी आँखे लिए,

हाथ थामें बिलखते है दोनों...

जब कलाम जाता, 

जब अटल जाता है ।


तारीख: 15.04.2024                                    गौरव




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है