जब मुझ पर जुल्म हुआ

जब मुझ पर जुल्म हुआ तुम खामोश रहे
जब तुम पर जुल्म हुआ मैं खामोश रहा
इस खामोशी का ना तुम्हे कुछ फायदा हुआ
ना मुझे कुछ फायदा हुआ
अगर किसी का कुछ फायदा हुआ तो वो हुआ
जुल्म और जालिमों का
लूटेरों का,कातिलों का
क्योंकि वो चाहते ही यही थे कि हम
आपस मे बट जायें
चुपचाप रास्ते से हट जायें
और फिर वो हमारा शिकार करें बारी बारी से
ठीक वैसे ही जैसे कि कोई लकड़बग्गा शिकार करता है
किसी हिरन का
और बाकी हिरन तमाशा देखते हैं दूर से,बहुत दूर से


तारीख: 15.03.2024                                    मारूफ आलम




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है