हाँ, मैं एक लड़की हूँ
राधा हूँ मैं प्रेम की शक्ति,
प्रकृति हूँ मैं आदि शक्ति।
मत भूलो मैं ही हूँ महिषासुर मर्दिनी,
हाँ, मैं एक लड़की हूँ।
गौरी हूँ मैं ममता की मूर्ति,
स्नेह और सम्पन्नता की पूर्ति।
मत भूलो मैं ही हूँ काली और चण्ड़ी,
हाँ, मैं एक लड़की हूँ।
लक्ष्मी हूँ मैं ऋद्धि सिद्धि ,
ऐश्वर्य शौर्य और बुद्धि।
मत भूलो मैं ही हूँ झांसी की रानी लक्ष्मी,
हाँ, मैं एक लड़की हूँ।
हाँ, मैं एक लड़की हूँ।।