मुसीबत से मुक्ति

निकालो कोई उपाय, सुझाओ कोई युक्ति!
दिला दो हे भगवन!, अब मुसीबत से मुक्ति।।

ज़िन्दगी का सफर ये, पथरीला बड़ा है
हर कदम-कदम पर, एक पहाड़ खड़ा है
पर क्या पहाड़ो से कभी कोई नदिया है रुकती!
दिला दो हे भगवन!, अब मुसीबत से मुक्ति।।

भविष्य की भी चिंता, अतीत का अंधेरा
इनसे ही घिरा हुआ है पूर्ण वर्तमान मेरा
ऐसे वर्तमान से कैसे होगी स्वतंत्र अभिव्यक्ति!
दिला दो हे भगवन!, अब मुसीबत से मुक्ति।।

सब साथ उसके जिसका शीर्ष पर हो सूरज
समय साथ न दे तो लगे अक्लमंद भी मूरख
ऐसे समय पर प्राणी की रग-रग है दुखती!
दिला दो हे भगवन!, अब मुसीबत से मुक्ति।।

मुसीबत का अंत कैसे होगा मेरे भगवन
राही की तपती हुई राह लगे जैसे तपोवन
गाऊं आपका भजन या गाऊं मैं कोई सूक्ति!
दिला दो हे भगवन!, अब मुसीबत से मुक्ति।।


तारीख: 21.03.2024                                    सोनल ओमर




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें