स्वछंद उड़ान

 

तोड़ कर बंधन कुछ समय के लिए उन्मुक्त हो उड़ना चाहती हूँ
दो पल मुझे भी दो मेरी ज़िन्दगी से 
मैं फिर अल्हड़ बन खिलना चाहती हूँ 
परंपरा सेवा ज़िम्मेदारी में बीत गया जीवन आधा 
दो मुझे वो स्वछंद आइना मैं खुद से फिर मिलना चाहती हूँ  
 


तारीख: 12.08.2017                                    विभा नरसिम्हन




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है