इंतजार उनका है

मेरे  आँखो  में  इंतजार  उनका  है,
मेरे  साँसो  पे  अधिकार  उनका  है.

हमेशा  साथ  पाता  हूँ जिन्हे  खुद के,
बंद आँखो से भी होता दीदार उनका है.

हर बार मुझे  तडपाना  रोकना ये दूरियां,
समझ नहीं आता कैसा ये प्यार उनका है.

यकीं होता नहीं उन्हें मेरे इश्क पर अब भी,
हर  बार  कहता  हूं  ये  दिलदार उनका है.

जिक्र वफा का जब भी किया मुझे उलझाया,
समझ नहीं  पाता  कैसा  ये इजहार उनका है.

रूसवा मुझे भरे महफिल उन्होने हर बार किया,
कभी सोचता  हूँ क्या  यही  कारोबार उनका है.

जुबां  से  अपनी  वो  कहें या ना कहें ' देव',
तुम्हारी  तरह  ही  दिल  बेकरार  उनका  है.


तारीख: 15.06.2017                                    देवांशु मौर्या









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है