प्यार मुझसे करो तो सही

प्यार मुझसे करो तो सही
मेरे' खातिर लड़ो तो सही

तीरगी खुद ही मिट जाए'गी
दीप बनकर जलो तो सही

कुर्सी' तुम को भी मिल जाएगी
कर्म से कुछ गिरो तो सही

जग ये' पीछे चलेगा मगर
पहले' कुछ तुम बनो तो सही

वो मुरादें करेगा पू'री
उसके' दर पर झुको तो सही

उन शहीदों के जैसे 'गगन'
मुल्क पर तुम मरो तो सही


तारीख: 18.08.2017                                    पीयूष गुप्ता




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है