ये बेतरतीब सिलवटें, वो बेहिसाब हसरतें

ये बेतरतीब सिलवटें, वो बेहिसाब हसरतें,
दिल की किताब में हैं, अनगिनत इबारतें।

हर मोड़ पर बिखरी हैं, यादों की परछाइयाँ,
बीते हुए लम्हों की हैं, जर्जर हुई इमारतें।

रातों की तनहाइयों में, ख्वाबों के मेरे जुगनू,
खुद जल के भी करते हैं , तेरी ही इबादतें।

कई  रात ख़्वाबों में मिला हूँ मैं तुझसे, 
मुस्कान की ओट में, छुपी हैं मेरी शिकायतें।

नींद में जल उठते हैं अब भी उम्मीदों के दिये ,
पर दिल के वीराने में, हैं बुझ रही अब सूरतें।
 


तारीख: 10.02.2025                                    मुसाफ़िर




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें