परिंदो को बुलाना है। उन्हें दाना चुगाना है।।
अगर कोई जरूरत है, कृपा करके बताना है।
भलाई की जगह यारो, बुराई का जमाना है।
दवा भी कष्ट देती है, दुआएं आजमाना है।
खुदा को याद करना गर, हँसी शिशु की खिलाना है।
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com