जन्नत भी जहाँ मेहमां होगी

तुम जन्नत से ही आयीं थीं
वहां को ही तुम जाओगी,
जाने से पहले रुको ज़रा 
रूककर हमसे से यह कहो ज़रा,
कि वापस कब तक आओगी ?

रंग तुम्हारा दिन सा है
और हम जैसे हों रात घनी,
तुमसे ही तो दिन चलता है
तुमसे ही जैसे शाम बनी |
 
जन्नत को हम मंज़ूर नहीं
पर वहां हमें भी है जाना,
कैसी दिखती है जन्नत यह
इतना रूककर कहते जाना |
 
आते जाते भूले से ही 
इस समय को तुम छोड़े जाना |
कैसे होगा यह पता नहीं
जन्नत ही तुम तोड़े लाना ?
 
दिन भी जल्दी ही आएगा 
और रात जहाँ पल भर होगी,
क्या चलोगी मेरे संग वहां 
जहाँ जन्नत मेहमां हर पल होगी |
 
होगा ना जहाँ पर कष्ट कोई
ऐसा एक कल हम लाएंगे 
दिन मिलेगी रातों से ऐसे 
जैसे संग ही कल आएंगे ,
आते जाते तुमको देखा 
तो समय भी जैसे ठहर गया, 
कब आयीं थी
कब जाओगी,
अब तो दिन का हर पहर गया |
 
पर्वत हो जहाँ उम्मीदों के 
दुखों का गाँव वीराना हो,
चंदा हो जहाँ पर मख़मल का
और दिन जिसका दीवाना हो |
 
आशाओं का एक दरिया हो
जो हर पल कल-कल बहता हो,
उस दरिया ही के कोने में
सुख डेरा डाले रहता हो | 

इस जहाँ के तुम उस पार चलो
हलके से धीमे पाँव चलो,
मेरे सर पर हो धूप घनी
तो बनकर फिर तुम छाँव चलो | 

डरती हो तुम कैसा होगा
जैसा है कहा वैसा होगा?
तुम चाहोगी जैसा जैसा
सबकुछ वैसा वैसा होगा |
 
ना डरो अभी,
बस चलो अभी 
तुम निष्चय ही वहां हैरान होगी
क्या चलोगीे मेरे संग वहां,
जन्नत भी जहाँ मेहमां होगी ?
अब चलो भी मेरे संग वहां,
जन्नत भी जहाँ मेहमां होगी | 


तारीख: 10.06.2017                                    राहुल झा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है