शाम की तनहाइयाँ

शाम की तनहाइयाँ आज भी अक्सर हम से पूछती हैं 
कौन है जिसे तेरी आँखें हर दम ढूंढती हैं 
कौन है जिसके नाम से धड़कन तेज़ हो जाती है
कौन है जिसकी याद ने तुझे हँसते हँसते रुलाया है 
कौन है जिसका ख्याल हर दम तेरे ज़ेहन में आया है 

जवाब में हमने कहा :-

हाँ कोई था जिसकी याद ने हमें आज भी तड़पाया है 
हाँ कोई था जिसके ख्याल ने हर पल सताया है 
हाँ कोई था जिसने अपने न होने का हर लम्हा एहसास दिलाया है 
हाँ कोई था बस जिसके लिए हमने अपने दिल को धड्काया है 

आज न सुहानी शाम है न हाथो में उसका हाथ है
बस है शाम की तनहाइयाँ और अकेलेपन का साथ 


तारीख: 23.06.2017                                    स्नेहल चौधरी









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है