कोड की इस दुनिया में दिमाग़ उलझा मिलता है

IT job stress par ek kavita by musafir

कोड की इस दुनिया में दिमाग़ उलझा मिलता है
कुछ लिखें तो 'error', न लिखें तो 'null' मिलता है

कभी मीटिंग्स का सिलसिला कभी 'बग फिक्सिंग' का,
बचे वक्त में थोड़ा कोड कर, दिन निकलता है

बॉस का वो मेल पढ़कर टेंशन में आ जाते हैं
सोचते रहते हैं, 'ये deadline कैसे निकलता है!'


सपने थे दुनिया घूमने के, कुछ अलग करने के
'ऑफिस कैंटीन' में बैठ कर प्लान्स बदलता है

वो 'ऑन-साइट' का ख़्वाब है जो आँखों में सजता है
मगर घर से दूर जाने का ख्याल बहुत खलता  है


वो अप्रेज़ल की घड़ी सर पे आकर खड़ी हो जाए
सोचें, साल भर की मेहनत का क्या इनाम मिलता है

कंपनी का 'layoff' का वो मेल जो अक्सर आ जाता है
दिल दहल जाता है, "अगला नंबर किसका निकलता है?"

छुट्टी मांगने की हिम्मत भी हो तो कहाँ होती है
'urgent fix' बता कर, सब काम बिगड़ता है

तनख्वाह की वो स्लिप देखकर थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं
फिर सोचते हैं – EMI, बिल, कहाँ तक ये पैसा चलता है


तारीख: 11.04.2024                                    मुसाफ़िर









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है