लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल

'सिंह सा गर्जन और हृदय मे कोमल भाव रखते थे,
वल्लभभाई पटेल जी से तो सारे दुश्मन डरते थे।
बारदौली सत्याग्रह का सफल नेतृत्व आपने किया,
'सरदार' की उपाधि वहाँ की जनता ने आपको दिया।
एकता को वास्तविक स्वरूप भी आपने ही दे डाला,
रियासतों का एकीकरण भी पल भर मे कर डाला।
प्रयास से आपने सारी समस्याओं को हल कर दिया,
सबने आपको भारत का 'लौह पुरुष' था मान लिया।
देश का मानचित्र विश्व पटल पर बदल कर रख दिया,
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने कमाल कर दिया।
31अक्टूबर को हम सब भारतवासी 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाते है,
आपकी याद मे हम 'स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' पर श्रद्धा सुमन चढ़ाते है।'
 


तारीख: 08.04.2024                                    अभिषेक शुक्ला









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है