यूं तो होती है स्त्री कठोर,
लेकिन जज्बातों से सरोबार
खुद पिघल कर रोशनी देती,
अपना वजूद स्वयं लूटा देती।
मोम की प्रतिमा बनकर जलती
शमा बनकर खुद निश्वावर होती,
जब भी पड़ती रिश्तों में खटास
स्वयं को कर कुर्बान देती मिठास,
मोम की तरह है उसका जीवन,
खुद जलकर सारे जहां को कर देती महान्
टूटकर बिखरना आता उसे बखूबी,
संबंधों खो बारिकियों से पिरोनी की है खुबी।
यूं तो होती है स्त्री कठोर।
मोम की प्रतिमा बनकर जलती।