होना था ,सो हो गया |

मैंने इतना सोचकर तुमसे प्यार नहीं किया ,
मैंने इतना सोचकर यह गुनाह नहीं किया ,
तुमसे प्यार होना था ,सो हो गया ,
ये गुनाह होना था , सो हो गया ||


तारीख: 14.03.2025                                    शीलव्रत पटेरिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है