दौर-ए-इंटरनेट

.

हो गया है विकृत मानसिकता का शिकार वेव सीरीज
है अश्लीलता और भौंडापन का अम्बार वेव सीरीज ।

टिक-टॉक ,व्हाट्सपप,लाइक,हैलो,औ पब जी के बाद
दौर-ए-इंटरनेट का है बेहद घातक विकार वेब सीरीज ।

सड़े-गले कथानकों पे करते हैं दोस्तों बदबूदार अभिनय
कला के नाम पे कर रहा कलंकित संस्कार वेब सीरीज ।

बेसिरपैर की कहानियाँ उसपर अधनंगी ये जवानियाँ
आज है आधुनिकता के लिए अत्याचार वेब सीरीज ।

उड़ा कर धज्जियां तहजीबों और रवायतों की बेशर्मी से
बेखौफ़ करते हैं अजय अब प्रचारऔ प्रसार वेब सीरीज ।

 


तारीख: 05.03.2024                                    अजय प्रसाद









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है