रूह कब्ज करो,हथेली पे जान को उतारो

gazal shayari

रूह कब्ज करो,हथेली पे जान को उतारो
रू ए जमीं पर कभी आसमान को उतारो

हम अर्जी देकर थक चुके हैं अब तो कभी
नक्शे कागज पर हमारे मकान को उतारो

मार लो दो चार चांटे कहीं आड़ मे जाकर
खुली सड़क पर ना हमारे मान को उतारो

कश्तियाँ दरिया की तह मे जाकर धंस गईं
किनारो की जिद थी कि तूफान को उतारो

जुबान दी है तो जुबां से ना पलटो "आलम"
खरा अपनी हर बात पर,जुबान को उतारो


तारीख: 27.01.2024                                    मारूफ आलम









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है