"विकास "मरा या मारा गया
सवाल है, क्या तुम्हारा गया ।
देश का विकास से क्या लेना
जो व्यक्ति था वो मारा गया ।
पुलिस-प्रशासन है सदमें में
आखिर कानून जो हारा गया ।
मिडिया को मिल गया मुद्दा
सियासत के लिए सहारा गया ।
बस फायदेमंद तो रहे रहनुमा
उनके करतूतों का इशारा गया ।
ज़ुर्रत कैसे करी तुम ने अजय
कौन सा रिश्तेदार तुम्हारा गया ।