आज शादी है तुम्हारी, ध्यान रखना |
बढ़ेगी घर की आबादी तुम्हारी, ध्यान रखना |
माना दोस्तों का समय पत्नी ले जाएगी,
पर भुला मत देना यारी हमारी, ध्यान रखना |
पत्नी को खुशी देना, जैसे उसके माँ-बाप देते थे,
छोड़कर आ रही है वो दुनिया सारी, ध्यान रखना |
की कोशिश माँ-बाप ने तुम्हें हर खुशी देने की,
रहना हमेशा उनके आभारी, ध्यान रखना |
माँ-बाप को सम्मान मिले, पत्नी को भी प्यार मिले,
तभी बसेगी गृहस्थी तुम्हारी, ध्यान रखना |
मत तोड़ना उम्मीद किसी की, अगर उम्मीद सही हो,
रिश्ते ही है सम्पति तुम्हारी, ध्यान रखना |
देना समय कार्य, मित्र, परिवार, प्रभु को,
संतुलन ही है समझदारी, ध्यान रखना |
किसी का दिल ना दुखे तुम्हारी वजह से,
इतनी-सी रखना होशियारी, ध्यान रखना |
खुश रहो, जीवन जीयो, मौज करो,
बस कुछ मिनट जपो कृष्ण मुरारी, ध्यान रखना |
माना हम आपके लिए खास नही हैं,
पर कुछ तो अच्छी लगी होगी बात हमारी, ध्यान रखना |