
सीख
भ्रष्टाचार के गड्डों से भरी हुई सड़क
यही समझाती है हौले से,
हल्ला मत मचाइये।
इन अन्धे-बहरों के आगे
सत्य ना समझिये,
सच ना देखिये,
सत्य ना कहिये,
आजकल सच की राह श्मशान की तरफ जाती है,
फिर यतीम एवं मासूम बच्चे भटकते हैं,
इन्हीं सड़कों पर बिलखते हुए जीवनभर।।