असमंजस

जो मिला वो चाहिए नहीं
क्या चाहिए ये पता नहीं
पता अगर है मिला नहीं
मिला अगर तो बहुत नहीं

हर एक के दिल में आस है कोई
दिल में दबी टीस है कोई
इंतज़ार में है हर कोई
कभी तो ‘कल’ आएगा कोई

उखड़ा मन बिखरा सा है
जर्जर सूखे पत्ते सा है
इधर उधर बस फिरता है
जीना मुश्किल करता है..

तुझको देख सँभल जाता हूँ
तू भी हैं अकेला नही हूँ
भीड़ बनना नहीं चाहता हूँ
पर भीड़ में ही सुकून पाता हूँ…


तारीख: 30.06.2017                                                        ऋतु पोद्दार






नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है