?> Hindi kavita Toh chale by Anmol Rai

तो चलें


तो चलें, कुछ अल्फ़ाज़ों की बात करते है 
कुछ मेरे, कुछ आपके ज़ज़्बातों की बात करते है
तो चलें, कुछ सच्चाइयों की बात करते है
इन उजालों में आई परछाइयों की बात करते है


तो चलें , कुछ सपनों की बात करते है
कभी न हो सके उन अपनों की बात करते है
तो चलें, कुछ तनहाइयों की बात करते है
कुछ हमारी कठिनाइयों की बात करते है


तो चलें .......... 
          


तारीख: 25.04.2020                                    अनमोल राय




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है