आशा की खिड़की

हर स्त्री के अंदर
एक आशा की
खिड़की होती है
जिससे कभी
ताक झांक लेती है वो
देख लेती है
स्वप्न खुशियों के
उड़ लेती है
उस खिड़की के बाहर
स्वप्न के आसमान में..

फिर आ जाती है
उस खिड़की के भीतर
अपने सीमा में
जी भर कर रो लेती है
सिसकियाँ भरते हुए..

फिर,
एक दृढ़ संकल्प ले
पोंछ लेती है
अपने सारे आंसू
और निकल जाती है
हँसता हुआ चेहरा लेकर
सब को खुश करने .....
 


तारीख: 19.03.2024                                    नीतू झा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है