बचपन

bachpan kavita

इससे पहले की इस जहाँ का सच समझ जाए
आओ बचपन की कहानी में कहीं खो जाए
हमको फिर से वो चँदा लगने लगे मामा सा
वो लोग थे जो प्यारे मर के तारे बन जाए।


था मुझको बहुत बड़ा शौक़ बड़ा होने का
आज बचपन को याद करके शौक़ पछताए।
मुझे बचपन से फ़क़त एक ही शिकायत है
हज़ार मिन्नतों के बाद भी न लौट आए।
बड़ी रफ़्तार से चलती है आज की दुनिया
आओ बचपन की ही यादों में कहीं खो जाए।


तारीख: 27.01.2024                                    जॉनी अहमद क़ैस









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है