इश्क़ पे बदनुमा दाग है ताजमहल
फक़त कब्रे मुमताज है ताजमहल ।
होगा दुनिया के लिए सातवां अजूबा
मेरे लिए तो इक लाश है ताजमहल ।
फना जो खुद हुआ नहीं मुहब्बत में
उस की जिंदा मिसाल है ताजमहल ।
लोग खो जाते हैं इसकी खूबसूरती में
भूल जाते हैं कि उदास है ताजमहल ।
किसी की मौत का इतना बड़ा मज़ाक
प्रेम का बस इक उपहास है ताज महल ।
या खुदा इतनी खुदगर्जी आशिकी में
शाहजहाँ का मनोविकार है ताजमहल ।
अब छोड़ो भी अजय तुम गुस्सा करना
समझ लो कि इतिहास है ताज महल ।