प्यार हो तुम मेरा, तुम मेरी प्रीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।
अधखिले फूल जैसे तुम्हारे अधर।
दो चपल ये नयन जैसे गुंजित भ्रमर।।
प्रेरणा तुम मेरी, मेरे मनमीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।
भावना तुम मेरी, तुम मेरी कल्पना।
रात-दिन मैं तुम्हारी करूँ चिन्तना।।
भाव हो तुम मेरा, तुम मेरा गीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।
घुँघरुओं की खनक है तुम्हारी हँसी।
पक्षियों की चहक है तुम्हारी हँसी।।
रागिनी तुम मेरी, तुम ही संगीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।
चाँदनी की तरह है तुम्हारा मिलन।
पूर्णिमा हो, अमावस का हो तम गहन।।
तपते मरु में रुचे, वह लहर शीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।
साथ मेरे हो तुम पीर में हर्ष है।
जीत जाऊँगा जीवन जो संघर्ष है।।
तुम सफलता मेरी, तुम मेरी जीत हो।
उम्र भर गुनगुनाऊँगा, वह गीत हो।।