ऐ खुदा , मुझे ख़्वाबीदा न छोड़

ऐ खुदा , मुझे ख़्वाबीदा न छोड़,
मुझे दश्त के सख्त फर्श पर उतार ,
मेरा राहबर बन , मेहनत करा ,
हिकमत अता फरमा, फिर मुझे अर्श तक ले चल ||


तारीख: 14.03.2025                                    शीलव्रत पटेरिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है