किरणों सी गतिमान, बरसने की चाह
प्रेम को तरसती, तड़पती बेपनाह।
अनजान, अपनी पहचान ढूंढती,
परेशान, किसे तलाशती, भटकती ।
उम्मीद-अरमानों में जूझती ज़िन्दगी
बेआरज़ू, बेमतलब, निरंतर ।
थोड़ी सी मोहब्बत, थोड़ी सी ज़िन्दगी में,
थोडा सा है फासला, लम्बा सा सफ़र ।