लिखने बैठूँ तो

लिखने बैठूँ तो
टपकता है लहू कलम से,
शब्द घायल हैं
माहौल ज़ख्मी,
हर घड़ी घट रही है
एक निर्मम कहानी।
बहरी झूठ की गलियों में
अंधा हर सवेरा है,
रीढ़ टूट रही कानून की
और सच का पैर फिसलता है
रिश्वखोरी के चिकने गलियारों में।
इंसानियत ठूँठ है
दिल सस्ता है
जिंदा नरकंकालों का नाच है।


तारीख: 22.02.2024                                    अनुपमा मिश्रा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है