जिनका साथ था कल तक , वो साथ अब नहीं है जिनका हाथ था सर पर , वो हाथ अब नहीं है चाहतें तो हैं , पर चाहतों में वो आग अब नहीं है ज़िन्दगी तो है, पर ज़िन्दगी में वो बात अब नहीं है
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com