हम क्या उगाते हैं

 

Hindi Kavita " hum kya ugate hain jab hum ped lagate hain" is a translation of Henry Abbey's poem "what do we plant when we plant a tree"

इस कविता का अनुवाद कबीर वाजपेयी ने किया है और इसे अंजना खिलनानी ने पढ़ा है।
अंजना खिलनानी के बारे में

अंजना खिलनानी गार्डनिंग फॉर्म 'अम्लान बाग" की फाउंडर हैं जो गार्डनिंग से जुड़े सभी पहलुओं पर काम करती है। "अम्लान बाग" के तहत अंजना कई बालकनिया तथा गार्डन डिजाइन करती आई है और साथ ही सिखाने के शौक के चलते बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए वर्कशॉप करती रहती है। ऑल इंडिया रेडियो तथा दूरदर्शन की अनाउंसर व कंपेयर रह चुकी अंजना ने पिछले साल यूट्यूब पर "अम्लान क्रिएशंस" नाम से गार्डनिंग पर अपना चैनल शुरू किया जिसे देश विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है। गार्डनिंग के अलावा शिक्षा, संगीत, नृत्य तथा कला के विभिन्न पहलुओं में भी आपका बराबर का दखल है।

 

You can follow her:

Youtube Channel (Amlaan Creations):    / @amlaanbaag  

Insta Handle: amlaanbaag (  / amlaanbaag  )

Facebook:   / amlaanbaag  


तारीख: 28.10.2025                                    साहित्य मंजरी टीम




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है