मुझे याद आता है

मेरी नजरों से तेरा नजरें मिलाना 
पहले मुस्कराना फिर नजरें हटाना
तेरा देर से आना मेरा रूठ जाना
बड़ी मासूिमयत से तेरा वो मनाना
मुझे याद आता है।

तुझे देखने को तेरे पीछे वो चलना
किसी के देख लेने पर हाथों को मलना
तुझे देखने को दिल का मचलना
तेरे देख लेने पर गिरना सम्भलना
मुझे याद आता है।

तेरे लिए मेरा सजना सँवरना
हर बार तेरे आगे से निकलना 
मुझे देखकर तेरा नजरें फिराना 
नजरें झुकाकर तेरा मुस्कुराना
मुझे याद आता है॥


तारीख: 22.06.2017                                    आशुतोष




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें