मुट्ठी भर प्रेम

प्रेम में बौराई औरतें, 
मुट्ठी भर प्रेम के लिए, 
आसमान भर  उठाती हैं दुख। 

उस मुट्ठी भर प्रेम के लिए, 
सहती हैं, 
दुख और ज़लालत,
और,
 देती है उसे प्रेम का नाम। 

सूजी हुई आँखों से, 
बोलती है,
मुट्ठी भर प्रेम की कहानियाँ। 

कुछ ऐसी होती है,
मुट्ठी भर प्रेम की चाहत में, 
औरतें। 


तारीख: 08.03.2024                                    अदिति शंकर




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है