बोनी-सोच

हर-साल की तरह,इस-बार भी, प्रमोशन की लिस्ट में "सत्या" का नाम सबसे ऊपर है,आखिर क्यों?'बोर्ड-ऑफ़-डायरेक्टर' की मीटिंग में सवाल किया गया.सर,सत्या...; बहुत ही मेहनती, ईमानदार और प्रभावशाली है.अपने गुणों के कारण,इतनी कम उम्र और समय में,कंपनी को,बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचा दिया.सभी के मन में सत्या को लेकर विचार पनप रहे थे.आखिर होगी स्मार्ट और अपनी-अदाओं से प्रमोशन के साथ-साथ बँगला और गाड़ी भी हथिया ली और ना जाने क्या-क्या ....तभी "मे-आई-कम-इन"कहते हुए....
गहरे-रंग,भारी-भरकम-शरीर और नाटे-कद का आदमी,कमरे में दाखिल होता है;जिसका चेहरा,उसकी 'काबिलियत' और 'सत्यता' से जगमगा रहा है और देखने वालों की "बोनी-सोच" का प्रमाण दे रहा है.


तारीख: 14.02.2024                                    मंजरी शर्मा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है