सात बरस लंबी अन्याय की काली रात बीत गई! मुबारक हो निर्भया, तुम न्याय की जंग जीत गई !
सब्र देख तुम्हारा वक्त की आँखें भी भीग गई! बेशक देर लगी, आखिरकार वहशियों की सांसे आज रीत गई! मुबारक हो, निर्भया, आत्मसम्मान की ये जंग तुम जीत गई!
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com